कोटवार के हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने एवं जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग
-महाराजा खेत सिंह खंगार क्षत्रीय समाज समिती खनियांधाना ने सौंपा ज्ञापन
खनियांधाना नि.प्र.। जिले की बामौरकलां के ग्राम खिसलोनी में हुई कोटवार की निर्मम हत्या करने वाले हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस की सक्रियता न दिखाने सहित पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए समस्त क्षेत्रीय खंगार समाज ने महाराजा खेत सिंह खंगार क्षत्रीय समाज समिती के बैनर तले रैली निकाल कर तहसील पहुचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें बताया गया हैं कि 10 सितम्बर को रामसेवक खंगार कोटवार निवासी खिसलोनी बामौरकलां की पटटे शुदा भूमि सर्वे क्रमांक 684,1684,2734,2 जिसमें उडद की फसल खड़ी हुई हैं उस पर यादव समाज के कुछ तथा कथित लोगों के द्वारा कोटवार को जान से मार दिया गया हैं और आरोपीगण खुले आम द्यूम रहे हैं और बामौरकलां पुलिष कार्यवाही नही कर रही हैं। आरेपियों के द्वारा पीड़ित के परिवार जनों को राजीनामा के लिए दबाब बना रहे हैं और राजीनामा न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं जिसमे समस्त समाज के लोगो ने ज्ञापन के माध्यम से आरोपियो को गिरफतार करने और जमीन पर कब्जा दिलाने सहित सरकारी सहायता उपलब्ध कराने सहित परिवार के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी दिलाने की मांग की गई हैं ।
-महाराजा खेत सिंह खंगार क्षत्रीय समाज समिती खनियांधाना ने सौंपा ज्ञापन
खनियांधाना नि.प्र.। जिले की बामौरकलां के ग्राम खिसलोनी में हुई कोटवार की निर्मम हत्या करने वाले हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस की सक्रियता न दिखाने सहित पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए समस्त क्षेत्रीय खंगार समाज ने महाराजा खेत सिंह खंगार क्षत्रीय समाज समिती के बैनर तले रैली निकाल कर तहसील पहुचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें बताया गया हैं कि 10 सितम्बर को रामसेवक खंगार कोटवार निवासी खिसलोनी बामौरकलां की पटटे शुदा भूमि सर्वे क्रमांक 684,1684,2734,2 जिसमें उडद की फसल खड़ी हुई हैं उस पर यादव समाज के कुछ तथा कथित लोगों के द्वारा कोटवार को जान से मार दिया गया हैं और आरोपीगण खुले आम द्यूम रहे हैं और बामौरकलां पुलिष कार्यवाही नही कर रही हैं। आरेपियों के द्वारा पीड़ित के परिवार जनों को राजीनामा के लिए दबाब बना रहे हैं और राजीनामा न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं जिसमे समस्त समाज के लोगो ने ज्ञापन के माध्यम से आरोपियो को गिरफतार करने और जमीन पर कब्जा दिलाने सहित सरकारी सहायता उपलब्ध कराने सहित परिवार के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी दिलाने की मांग की गई हैं ।
0 Comments