Ticker

6/recent/ticker-posts

कपड़ा व्यापारी की पत्नि की हत्या के बाद आक्रोशित अग्रवाल ने एसपी को सौंपा ज्ञापन


कपड़ा व्यापारी की पत्नि की हत्या के बाद आक्रोशित अग्रवाल ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
- कहा शीघ्र किया जाए हत्या आरोपियों 
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी के राघवेंद्र नगर में एक कपड़ा व्यापारी विजय गुप्ता की पत्नी एवं गुप्ता टाइल्स वालों की बहू किरण गुप्ता की बीती रात्रि उनके घर में घुसकर  अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने बताया कि वारदात के दौरान हत्यारे ने मृतक महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया है और घर में सामान भी बिखरा मिला है। महिला की हत्या के बाद मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के लोगों ने आज शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर हत्यारे के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। वहीं पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है। मध्यदेशी अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत जैन ने कहा यदि मामले का शीघ्र खुलासा नहीं हुआ तो समाज आंदोलन की राह पर उतरना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी पूरी प्रशासन की होगी।
जानकारी देते हुए बताया कि ने उल्लेखनीय है कि शहर के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राघवेन्द्र नगर कॉलोनी में अज्ञात बदमाशों ने किरण गुप्ता की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के समय महिला घर पर अकेली थी जबकि महिला का पति एवं बेटा बाजार में दुकान पर थे। इसी बात का फायदा उठाकर बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या और लूट की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर और एफएसएल प्रभारी एच बहरादिया मौके पर पहुंच गए थे। घटना की खबर तब लगी जब किरण के पति रात करीब सवा नौ बजे दुकान से घर पहुंचे। उन्होंने जब अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में किरण के गले से खून बह रहा था। लोगों का कहना है कि नगर के बीच और सभ्रांत इलाके में हुई वारदात के काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं आई।
वॉक्स:-
डॉग नहीं लगा सका कोई सुराग
मौके पर पहुंचे एसपी ने स्नोफर डॉग की सहायता से वहां की आसपास की गलियों में छानबीन की। इस दौरान स्नोफर डॉग श्री गुप्ता के मकान के पीछे वाली गली से होकर बहुत ही सकरी गलियों से निकलकर वहां एक मकान के पास पहुंचा इसके बाद डॉग वहां से सीधा आगे तुलसीनगर के पिछले हिस्से तक पहुंचा, लेकिन उसके बाद वह वापस लौट आया जिस कारण वहां कोई भी सुराग नहीं मिला।
बॉक्स
पुलिस खंगाल रही है सीसीटीव्ही कैमरे
पुलिस ने वहां लगे सीसीटीव्ही कैमरों को भी खंगाला जिसमें एक महिला दिखाई दे रही है वहीं एक ऑटो भी देखा गया है, लेकिन घटना में उन लोगों के शामिल होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। सुबह एसपी श्री हिंगणकर अग्रवाल समाज के बुलाए जाने पर वहां पहुंचे और उन्होंने अपने अधीनस्थों को गुप्ता टाईल्स पर रखे कैमरे नगर पालिका उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा के भ्राता और उनके पास कपड़े की दुकान संचालित करने वाले दुकानदार की दुकान पर लगे कैमरों की छानबीन करने वहां पहुंचे, लेकिन उस समय बिजली नहीं थी जिस कारण एसपी ने कोलारस टीआई सतीश चौहान, कंट्रोल रूम प्रभारी जितेन्द्र शाक्य और अपने अधीनस्थों को वहां बैठकर बिजली आने का इंतजार करने का निर्देश देते हुए कहा कि वह यहां से सारे फुटेज देखकर उन्हें अवगत कराएंगे और इसके बाद एसपी करैरा एसडीओपी रत्नेश सिंह तोमर को लेकर वहां से रवाना हो गए।
बॉक्स
वारदात 3 से 5 के बीच होने की आशंका
व्यापारी विजय गुप्ता और उनके सुपुत्र शिवम गुप्ता रात साढ़े आठ बजे घर पहुंचे उस समय वारदात को अंजाम दिया जा चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस दौरान खून सूखने लगा था और ऐसा प्रतीत होता था कि हत्या हुए दो-ढाई घंटे से अधिक हो गए हैं। व्यापारी के मकान के पास एक मोटर भरने वाले की दुकान है। उसने पुलिस को बताया कि शाम पांच बजे वह दुकान पर आ गया था और तबसे व्यापारी के मकान पर कोई नहीं आया था। उक्त व्यक्ति के बयानों को यदि सत्य माना जाए तो हत्या की वारदात दोपहर तीन साढ़े तीन से पांच बजे के बीच हो सकती है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments