श्रीकृष्ण व रूकमणी का विवाह का प्रसंग सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु
शिवपुरी ब्यूरो। कथा वाचक श्री श्री 108 श्री बलरामाचार्य जी महाराज (श्रीधाम वृन्दावन वाले) भगवान विवाह का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि शहर के बीचों बीच स्थित नाई की बगिया में आज श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण और रूकमणी के विवाह की कथा का प्रसंग सुनाया गया। कथा के मुख्य यजमान डॉ.रामस्वरूप शर्मा-श्रीमती रेवती(प्रदीप मेडीकल स्टोर) कथा वाचक श्री श्री 108 श्री बलरामाचार्य जी महाराज (श्रीधाम वृन्दावन वाले) जन-जन को आर्शीवाद प्रदान कर रहे हैं कथा आयोजन को लेकर महाराश्री ने धार्मिक उपदेश दिए और इस पुण्य धर्मलाभ में सपरिवार शामिल होने का आह्वान किया। शहर की नाई के बगिया में स्थित मंदिर में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा समारोह में बुधवार को श्रीकृष्ण रूकमणी विवाहोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। भागवत कथा में आसपास के शहर से काफी श्रद्धालु सुनने के लिए पहुंचे। इस मौके पर श्रीकृष्ण भगवान की बारात ढोल-नगाड़ों के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। इसके बाद में श्रीकृष्ण व रूकमणी का विवाह समारोह में वरमाला के साथ समापन हुआ। महाराज ने कहा कि त्याग और तपस्या से ही मानव मन को नियंत्रण किया जा सकता है। महाराज ने बीच-बीच में विवाह प्रसंग के अनुरूप भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। अंत में आरती उतार कर श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर भगवान की मंनोरम झांकी सजाई गई।
0 Comments