हिन्दी भाषा हमें हमारी पहचान का अहसास कराती है: श्रीमती राठौर
- नेहरू युवा केन्द्र द्वारा हिन्दी सप्ताह प्रारंभ
शिवपुरी ब्यूरो। नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा ग्राम फतेहपुर में आयोजित हिन्दी दिवस व सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर बोलते हुये मुख्य अतिथी श्रीमती मीना सिंह राठोर प्राचार्य ने कहा कि हिन्दी भाषा हमारी पहचान का अहसास कराती है कि हम एक परम्परागत देश के निवासी है जहां आज भी हमारी पुरानी परम्पराओं को आदर से अपनाया जाता है। श्रीमती राठौर ने कहा कि हिन्दी भाषा आदि काल की भाषा है हमारे प्राचीन ग्रन्थों की रचना भी हिन्दी में ही की गई थी हमारे प्राचीन विद्वान महर्शि बाल्मीकजी, सूरदास ,रसखान , आदि भी अपनी रचनायें हिन्दी में ही लिखा करते थे। इससेे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथी मीना राठौर विषेश अतिथी युवा नेता गोलू यादव व सतीश कुशवाह व कार्यक्रम अध्यक्ष जिला युवा समन्वयक विनोद चतुर्वेदी ने मां सरस्वती जी के चित्र पर मालार्पण किया गया तत्पाश्चात कार्यक्रम संयोजक वीरेन्द्र रावत ,विष्श्वजीत रावत,महेन्द्र धाकड जण्डैल सिंह रावत आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा समन्वयक बिनोद चतुर्वेदी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन पूरे भारत में राज्यों को श्रेणी करण के आधार पर हिन्दी दिवस व पखवाडा कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। क व ख क्षेत्र जहां हिन्दी भाषा आम रूप से बोली जाती है व ग क्षेत्र जहां हिन्दी भाशा को अभी तक पूर्ण रूप से नहीं अपनाया गया है वहां भी नेहरू युवा केन्द्र विषेश कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा हे। जिला युवा समन्वयक बिनोद चतुर्वेदी ने कहा कि हमें हमारी मातृभाशा का सम्मान करना चाहिये यह एक एसी भाशा है जिसे बोलकर स्वामी विवेकानन्द जीे नेविष्व में भारत का नाम रोषन किया है। बिनोद चतुर्वेदी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा हिन्दी दिवस व पखवाडे के दौरान निबन्ध,चित्रकलाप्रतियोगिता , वादविवाद,भाशण, सांस्कृतिक, रेली व संगोश्ठी व साहित्य सेवियों का सम्मान जैसे अनेक कार्यक्रमो ंका आयेाजन किया जावेगा। राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि लोगों को विषेश कर युवाओं को हिन्दी में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा सम्पूर्ण जिले में हिन्दी दिवस व पखवाडे के अन्तर्गत कार्यक्रमों के आयोजन हेतु युवा मण्डलों व महिला मण्डलों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। कार्यक्रम संयोजक वीरेन्द्र रावत ने कहा कि हिेन्दी ही एसी भाशा है जिसे विष्व के लोग भी सीखने का प्रयास कर रहे है। आज हमारे अनेक विद्वान लोग विष्व के अनेक देषों में जाकर हिन्दी भाषा को सिखला रहे है। कार्यक्रम के दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों कुमारी दीपिका शर्मा को प्रथम,कुमारी ज्याति शर्मा द्वितीय व राजेश धाकड को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया ।
- नेहरू युवा केन्द्र द्वारा हिन्दी सप्ताह प्रारंभ
शिवपुरी ब्यूरो। नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा ग्राम फतेहपुर में आयोजित हिन्दी दिवस व सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर बोलते हुये मुख्य अतिथी श्रीमती मीना सिंह राठोर प्राचार्य ने कहा कि हिन्दी भाषा हमारी पहचान का अहसास कराती है कि हम एक परम्परागत देश के निवासी है जहां आज भी हमारी पुरानी परम्पराओं को आदर से अपनाया जाता है। श्रीमती राठौर ने कहा कि हिन्दी भाषा आदि काल की भाषा है हमारे प्राचीन ग्रन्थों की रचना भी हिन्दी में ही की गई थी हमारे प्राचीन विद्वान महर्शि बाल्मीकजी, सूरदास ,रसखान , आदि भी अपनी रचनायें हिन्दी में ही लिखा करते थे। इससेे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथी मीना राठौर विषेश अतिथी युवा नेता गोलू यादव व सतीश कुशवाह व कार्यक्रम अध्यक्ष जिला युवा समन्वयक विनोद चतुर्वेदी ने मां सरस्वती जी के चित्र पर मालार्पण किया गया तत्पाश्चात कार्यक्रम संयोजक वीरेन्द्र रावत ,विष्श्वजीत रावत,महेन्द्र धाकड जण्डैल सिंह रावत आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा समन्वयक बिनोद चतुर्वेदी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन पूरे भारत में राज्यों को श्रेणी करण के आधार पर हिन्दी दिवस व पखवाडा कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। क व ख क्षेत्र जहां हिन्दी भाषा आम रूप से बोली जाती है व ग क्षेत्र जहां हिन्दी भाशा को अभी तक पूर्ण रूप से नहीं अपनाया गया है वहां भी नेहरू युवा केन्द्र विषेश कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा हे। जिला युवा समन्वयक बिनोद चतुर्वेदी ने कहा कि हमें हमारी मातृभाशा का सम्मान करना चाहिये यह एक एसी भाशा है जिसे बोलकर स्वामी विवेकानन्द जीे नेविष्व में भारत का नाम रोषन किया है। बिनोद चतुर्वेदी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा हिन्दी दिवस व पखवाडे के दौरान निबन्ध,चित्रकलाप्रतियोगिता , वादविवाद,भाशण, सांस्कृतिक, रेली व संगोश्ठी व साहित्य सेवियों का सम्मान जैसे अनेक कार्यक्रमो ंका आयेाजन किया जावेगा। राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि लोगों को विषेश कर युवाओं को हिन्दी में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा सम्पूर्ण जिले में हिन्दी दिवस व पखवाडे के अन्तर्गत कार्यक्रमों के आयोजन हेतु युवा मण्डलों व महिला मण्डलों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। कार्यक्रम संयोजक वीरेन्द्र रावत ने कहा कि हिेन्दी ही एसी भाशा है जिसे विष्व के लोग भी सीखने का प्रयास कर रहे है। आज हमारे अनेक विद्वान लोग विष्व के अनेक देषों में जाकर हिन्दी भाषा को सिखला रहे है। कार्यक्रम के दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों कुमारी दीपिका शर्मा को प्रथम,कुमारी ज्याति शर्मा द्वितीय व राजेश धाकड को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया ।
0 Comments