Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर भाजपा कोषाध्यक्ष मुदगल ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, कराया भोज



पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर भाजपा कोषाध्यक्ष मुदगल ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, कराया भोज
शिवपुरी ब्यूरो। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष दिलीप मुदगल द्वारा पोहरी विधानसभा के बैराड़ मंडल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पोहरी, बैराड़ एवं सतनवाड़ा तीनों मंडलों के भाजपा एवं मोर्चाओं के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पोहरी विधायक प्रहलाद भारती उपस्थित रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विधायक भारती ने कहा कि अटल जी एक प्रखर वक्ता, कवि, पत्रकार, राजनेता थे। देश में अलग-अलग विचारधाराओं वाली पार्टियों को साथ लेकर चलने वाले अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व बहुआयामी था।
श्रद्धांजलि सभा के आयोजक एवं भाजपा कोषाध्यक्ष दिलीप मुदगल द्वारा अटल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके निधन से देश को काफी गहरी क्षति पहुंची है। वाकई में वाजपेयी जी जैसे नेता सदियों में पैदा होते हैं। श्री मुदगल ने कहा कि अटल जी के बोलने का अंदाज और सारगर्भित भाषण की कला का जादू था कि उनकी अपनी पार्टी के लोग ही नहीं विरोधी भी उनका सम्मान करते थे। वह अक्सर अपने दिल की बातों को कविताओं के जरिए जाहिर करते थे। अन्य वक्ताओं ने भी अटल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर तीनों मंडल अध्यक्ष रामबाबू मंगल बैराड़, हरनारायण कुशवाह पोहरी, मुरारीलाल धाकड़ सतनवाड़ा, पूर्व मंडल तुलाराम यादव, पूर्व मंडल महामंत्री देवेन्द्र गुप्ता, डॉ. जनवेद वर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष, राजेश गर्ग, पवन सोनी मंडल मंत्री, युवा पोहरी मंडल अध्यक्ष शुभम शर्मा, बैराड़ मंडल अध्यक्ष मनीष, डॉ. हरिशंकर धाकड़, विशंभर शर्मा, राजकुमार शर्मा पार्षद, मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार अवस्थी, किसान मोर्चा के महेन्द्र यादव, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मोहरसिंह यादव, धीरज झा मंडल उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments