Ticker

6/recent/ticker-posts

ड्रेस घोटाले को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे छात्र- छात्राओं के साथ पुलिस ने की बदसलूकी

ड्रेस घोटाले को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे छात्र- छात्राओं के साथ पुलिस ने की बदसलूकी
- कलेक्ट्रेट निवास से लेकर जिलाधीश कार्यालय पर चला आंदोलन, डेढ़ घंटे तक धरने पर बैठे रहे छात्र एवं छात्रायें  
शिवपुरी ब्यूरो। जिले में उजागर हुए 10 करोड़ के गणवेश घोटाले को लेकर भाजपा की छात्र ईकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने घोटाले में दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन देने जिलाधीश कार्यालय पहुंचे छात्र एवं छात्राओं ने इस बात को लेकर उग्र आंदोलन शुरू कर दिया क्योंकि जिलाधीश अपने चैम्बर से उठकर ज्ञापन लेने बाहर नहीं आई। आक्रोशित छात्र एवं छात्राओं ने मुख्यद्वार पर धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं को खदेड़ ने के लिए बल प्रयोग किया। बाद में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान एवं अन्य नेता धरना स्थल पर पहुंचे और किसी तरह समझाईश देकर कलेक्टर को डेस्क पर ज्ञाप सौंपा गया।
बताया गया है कि ज्ञापन देने के लिए कलेक्टर को जिद पर अडी अखिल भारतीय विद्यार्थी के सदस्यो ने कलेक्ट्रेट में किसी को भी ज्ञापन देने से माना कर दिया। तभी अपनी गाडी में बैठकर कपने कार्यालय से अपनी गाडी से कलेक्ट्रेट से बहान निकली तो आक्रोशित छात्रो ने कलेक्टर की गाडी को रोक लिया और आगे नही जाने दिया। इतना होने के बाद कलेक्टर शिल्पा गुप्ता गाडी से बहार निकली,तो छात्रो ने ज्ञापन देनेे की पेशकश की,कलेक्टर ने कहा  कि मुझे ज्ञापन देदो,मै कार्यवाही करती हूं। छात्र जब अपना ज्ञापन पढकर सुनाने लगे तो मेडम ने कहां कि इतना समय नहीं हैं कि आपका ज्ञापन पढकर सुन सकूं। छात्र भी बिना ज्ञापन देने को तैयार नही थे। आक्रोशित छात्रों ने नारे लगाना शुरू कर दिए। शिवपुरी कलेक्टर अपनी गाड़ी में बैठकर कलेक्ट्रेट कार्यालय से निकलने लगी छात्र फिर गाड़ी के आगे आ गए तो कलेटट्रेट में स्थित पुलिस ने छात्र और छात्राओ का ऊठाकर फैकना शुरू कर दिया। ऐसा लग रहा था कि आज अंग्रेज राज हो और किसी अंग्रेज अफसर के आगे अपनी मांगो को लेकर कोई भारतीय आ गए हो औैर अंग्रेजी पुलिस उन्है उठाकर फैक रही हो। लेकिन बाद में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, गिर्राज शर्मा, आशीष बिंदल, सहित दो अन्य नेताओं ने पहुंचकर जिलाधीश से चर्चा की और तत्पश्चात पुन: जिलाधीश कक्ष में पहुंचकर सभी आक्रोशित छात्रों ने ड्रेस घोटाले की निष्पक्ष जांच हेतु ज्ञापन पढ़कर सुनाया और इतना ही नहीं छात्र संगठन की छात्र ने जिलाधीश शिल्पा गुप्ता से कहा कि मैडम आप भी जिला कलेक्टर हो आज जो हमारे साथ पुलिस ने बरताव किया हैं वह क्या ठीक हैं एक पुरूष पुलिसकर्मी द्वारा छात्रा का हाथ पकड़कर उसको उठाना और उसके साथ अभद्रता करना कहां तक ठीक हैं क्या ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिस पर कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने कहा कि यह मेरे संज्ञान में नहीं हैं। लेकिन छात्र-छात्राओं ने अनुशासनहीनता का काम किया हैं और इतना ही नहीं उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा भी पहुंचाई हैं, लेकिन बाद में छात्र-छात्राओं ने अपनी गलती का अहसास मानकर मुझे स्वयं ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आए इसलिए इसमें प्रकरण दर्ज कराने की कोई बात नहीं हैं। लेकिन बाद एक पत्रकार ने सवाल किया कि आखिरकार इस ड्रेस घोटाले में क्या कार्यवाही की जाएगी। जिस पर जिलाधीश शिल्पा गुप्ता ने अपने जवाब में कहा कि मेरे पास कोई तथ्य पूर्ण शिकायती आवेदन नहीं आया हैं इसलिए इस आवेदन को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा जाएगा। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments