प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन भाजपा ने सेवा पर्व के रूप में मनाया
-नगर मंडल द्वारा चलाया गया स्वछता अभियान
-चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा किया गया स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
-पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा वृद्धजनों को कराया सहभोज
शिवपुरी ब्यूरो। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को जन जागरूकता के माध्यम से आगे बढाया और दिल्ली की सड़कों पर अपने हाथों में झाड़ू लेकर देशवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। हम स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। प्रधानमंत्री के इस संदेश का पूरे देशवासियों ने पालन किया और आज हम देख रहे हैं कि स्वच्छता को लेकर दिल्ली नहीं पूरे देश में अभियान के माध्यम से स्वच्छता को बढ़ावा मिला है।आज इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी शिवपुरी द्वारा पूरे जिले में सेवा पर्व के रूप में प्रत्येक मंडल में मनाया जा रहा है तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को स्वच्छता अभियान एवं पीड़ित मानवता की सेवा करने की दृष्टि से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आप की बस्ती में किया जा आ रहा है जिस का मूल उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा करना है उक्त संबोधन भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के चिकित्सा शिविर में राज्यमंत्री राजू बाथम में व्यक्त किए।
चिकित्सा शिविर में अध्यक्षता करते हुए डॉ शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्य प्रदेश में माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्षय पर चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी बीमारियों का परीक्षण कर उनको दबाओ का भी वितरण किया गया आज इस शिविर में 780 मरीजो ने लाभ लिया। चिकित्सा शिविर के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए एल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 सितंबर को भी सेवा सप्ताह का शुभारंभ करते हुए स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। इसमें आमजन को भी इसमें जुड़कर सहभागी बनना चाहिए क्योंकि आज सबसे ज्यादा मौसमी बीमारियों का प्रकोप है जिससे हम जागरूकता से ही लड़ सकते है और अपने साथ साथ पूरे मोहल्ले आस पड़ोस में भी चिंता करनी चाहिए। चिकित्सा शिविर में डॉ राजेन्द्र गुप्ता, डॉ राकेश राठौर,डॉ भगवत बंसल,डॉ मोनिका ,डॉ एस के चतुर्वेदी,डॉ ए के अवस्थी,डॉ जितेंद वर्मा,डॉ ऋषिषवर ने अपनी सेवाएं दी इस कार्यक्रम में एचओ गोविंद भार्गब, एस एन उपाध्याय, देवेंद्र भार्गब, प्रहलाद भारती, अमित भार्गब, श्रीमति राजकुमारी कुशवाह पार्षद,राधेश्याम दांगी,मुकेश कुशवाह आदि उपस्तिथ हुए।
वॉक्स:-
नगर मंडल द्वारा चलाया गया स्वच्छ ता अभियान
भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर भाजपा नगर मंडल ने आज वार्ड 36 करौंदी में स्वच्छता अभियान चलाया जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष भानु दुबे ने स्वच्छता को अहम बताते हुए कहा कि जो लोग इसके लिए काम कर रहे हैं आनेवाले समय में वह स्वतंत्रता सेनानी की तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तरह याद किए जाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह अभियान की प्रशंसा की और आमजन से इस पखवाड़े में जुटने का आव्हान किया।
0 Comments