Ticker

6/recent/ticker-posts

कठेंगरा, नंदपुर, डाबरअली में विधायक भारती ने किया 8.50 लाख की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन


कठेंगरा, नंदपुर, डाबरअली में विधायक भारती ने किया 8.50 लाख की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन 
पोहरी। गत दिवस पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने विधानसभा क्षेत्र के नरवर विकासखण्ड के ग्राम कठेंगरा, नंदपुर पंचायत-नयागांव एवं डाबरअली में 08 लाख 50 हजार रूपये की लागत के विकास कार्यां का भूमिपूजन किया। विधायक भारती ने यहां पहुंचकर ग्राम कठेंगरा एवं नंदपुर में हनुमान मंदिर के पास 03-03 लाख की लागत राशि के सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन किया। इसके उपरान्त विधायक भारती ने ग्राम डाबरअली में 02 लाख 50 हजार की लागत से निर्मित होने जारही सीसी सडक का भूमिपूजन किया। उल्लेखनीय है कि ग्राम नंदपुर, कठेंगरा में ग्रामजनां द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण किए जाने तथा ग्राम डाबरअली में सार्वजनिक मार्ग पर सीसी रोड के निर्माण कराए जाने हेतु विधायक भारती से मांग की गई थी। जनता की इस मांग को पूरा करते हुए विधायक निधि मद से निर्माण कार्य कराए जाने की अनुसंशा की गई है। भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर विधायक भारती ने कहा कि इन सामुदायिक भवनों का उपयोग आमजन धार्मिक, सामाजिक तथा मांगलिक कार्यो में कर सकेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम के इस अवसर पर विधायक भारती के साथ सरपंच अतर सिंह कुशवा, सरपंच राघवेन्द्र जाटव, विधायक प्रतिनिधि जसपाल बैस, रमाशंकर ओझा, रामसेवक कुशवाह, रामस्वरूप ओझा, रामकिशन कुशवाह, सुरेश ओझा, साहब सिंह बैस, डीके कर्ण, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश कुशवाह, गोपाल कुशवाह, धनीराम कुशवाह, रामनिवास ओझा, विनोद चौहान, कल्लूराम ओझा एवं ग्रामजन उपस्थित रहे।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments