गुना से 5 लाख रू की लूट का ट्रेक्टर मय आरोपियों के किया बरामद
शिवपुरी ब्यूरो। रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दो व्यक्ति हरे रंग के एक जॉनडियर ट्रेक्टर, को चलाकर ग्राम ढेकुआ से अकाझिरी तरफ ले जा रहे हैं ट्रेक्टर चोरी का होने का पूर्ण संदेह है मुखबिर सूचना पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत कराऐं पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम प्रभारी उनि. (रे.) जितेन्द्र शाक्य को कण्ट्रोल रूम के माध्यम से संबंधित थाने को मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर चैकिंग लगवाने हेतु आदेशित किया। पुलिस टीम द्वारा शासकीय वाहन को ट्रेक्टर के आगे जाकर खड़ा कर रोका तो आरोपी चालक व उसका साथी भागने लगे, जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा पीछा कर दबोचा गया ।
आरोपी चालक ने अपना नाम वीकेश उर्फ विकास पुत्र शैतान सिंह यादव उम्र 20 साल निवासी ग्राम बड़ी धुरवार थाना नई सराय जिला अशोकनगर एवं दूसरे ने अपना नाम सुनील पुत्र रघुवीर सिंह यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम विजरोनी थाना इंदार जिला शिवपुरी का होना बताया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 41(1)(4) 102 जा.फौ. एवं धारा 379 भादवि का पाया जाने से कायमी कर दोंनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया। बाद दोनों आरोपियों से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उन्होने उक्त ट्रेक्टर अवस्थी होटल थाना म्याना जिला गुना से लूटना बताया। थाना म्याना जिला गुना में इस लूट से संबंधित अपराध क्रमांक 156/18 पंजीबद्ध है। सम्पूर्ण घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पूरी पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषण की गई। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व दिनांक 05.09.2018 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन में जिला अलीराजपुर से शराब मैनेजर से हथियार की नोक पर,ऑंख में मिर्ची झोंक कर लूटे गये लूट के 22 लाख रूपये लूटरकर भागे एवं 09 जिलों की सीमाओं को पार कर बच निकले किन्तु जैसे ही उन्होने शिवपुरी जिले की सीमा में प्रवेश किया शिवपुरी पुलिस द्वारा अथक प्रयासों के बाद 03 आरोपियों को मय लूट के माल केे दबोचा गया था।
शिवपुरी ब्यूरो। रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दो व्यक्ति हरे रंग के एक जॉनडियर ट्रेक्टर, को चलाकर ग्राम ढेकुआ से अकाझिरी तरफ ले जा रहे हैं ट्रेक्टर चोरी का होने का पूर्ण संदेह है मुखबिर सूचना पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत कराऐं पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम प्रभारी उनि. (रे.) जितेन्द्र शाक्य को कण्ट्रोल रूम के माध्यम से संबंधित थाने को मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर चैकिंग लगवाने हेतु आदेशित किया। पुलिस टीम द्वारा शासकीय वाहन को ट्रेक्टर के आगे जाकर खड़ा कर रोका तो आरोपी चालक व उसका साथी भागने लगे, जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा पीछा कर दबोचा गया ।
आरोपी चालक ने अपना नाम वीकेश उर्फ विकास पुत्र शैतान सिंह यादव उम्र 20 साल निवासी ग्राम बड़ी धुरवार थाना नई सराय जिला अशोकनगर एवं दूसरे ने अपना नाम सुनील पुत्र रघुवीर सिंह यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम विजरोनी थाना इंदार जिला शिवपुरी का होना बताया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 41(1)(4) 102 जा.फौ. एवं धारा 379 भादवि का पाया जाने से कायमी कर दोंनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया। बाद दोनों आरोपियों से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उन्होने उक्त ट्रेक्टर अवस्थी होटल थाना म्याना जिला गुना से लूटना बताया। थाना म्याना जिला गुना में इस लूट से संबंधित अपराध क्रमांक 156/18 पंजीबद्ध है। सम्पूर्ण घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पूरी पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषण की गई। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व दिनांक 05.09.2018 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन में जिला अलीराजपुर से शराब मैनेजर से हथियार की नोक पर,ऑंख में मिर्ची झोंक कर लूटे गये लूट के 22 लाख रूपये लूटरकर भागे एवं 09 जिलों की सीमाओं को पार कर बच निकले किन्तु जैसे ही उन्होने शिवपुरी जिले की सीमा में प्रवेश किया शिवपुरी पुलिस द्वारा अथक प्रयासों के बाद 03 आरोपियों को मय लूट के माल केे दबोचा गया था।
0 Comments