राजस्थान: ओवरलोड स्कूल बस पलटी, 28 बच्चे घायल
जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले के गांव देवरी सराय में एक निजी स्कूल की ओवरलोड स्कूल बस शनिवार सुबह पलट गई। बस सड़क से नीचे उतरी और पलट गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। करीब 28 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए।
यह बस भांडारेज में संचालित कृष्णा पब्लिक स्कूल की थी। बस तेज स्पीड में होने के कारण रोड से नीचे उतर गई। छोटे-छोटे बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने दौड़कर बच्चों को बस से बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों की मदद से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। परिजनों और रिश्तेदारों को एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही अस्पताल में जमा हो गए।
ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल संचालक को पूरा पैसा देने के बाद भी एक ही बस में क्षमता से अधिक बालकों को भर कर ले जाया जाता है।
ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही से बच्चों की जान मुश्किल में फंस गई।
0 Comments