250 सहरिया परिवारों को नि:शुल्क किचिन गार्डन का किया बीज बितरण
राजकुमार शर्मा प्रधान संपादक
शिवपुरी ब्यूरो। परहित समाज सेवा संस्था द्वारा भारत रुुरल लाइवलीहुड फाउन्डेशन एवं यूरोपियन यूनियन द्वारा आयोजित आजीविका संवर्धन कार्यक्रम के तहत हॉंर्टी कल्चर विभाग के सहयोग से दिनॉंक 13.09.2018को शिवपुरी ब्लॉंक के चार ग्राम (कलोथरा,कोटका, वारा एवं हिमम्तगड)में250 सहरिया परिवारों को किचिन गार्डन लगाने के लिये 7 प्रकार (भिण्डी, लौकी, करेला, गिलकी, पालक, कददू, एवं वरवटी) का बीज बाडी मिनीकिट योजना के तहत निशुल्क उपलब्ध कराया गया। आगे और भी सहरिया परिवारों को बीज वितरण किया जाएगा। यह किचिन गार्डन सहरिया समुदाय के लिये आजीविका का स्रोत तो होंगे ही साथ में उन्कों पौष्टिक एवं ताजी सब्जियां भी खाने को मिलेगी, जिससे वो तो सेहत मंद होंगे साथ ही उनके बच्चे भी कुपोषण से मुक्त होंगे। ये जो किचिन गार्डन लगाये जायेगें वो पूर्ण रुप से जैविक होंगे। और उन्में जैविक खाद (देशी गाय का गोबर, देशी गाय का गौमु़़त्र, गुड, बेसन, मिटटी, पानी एवं हरि नींव की पत्तियों के मिश्रण से जैविक खाद बनाना) बनाकर डाला जायेगा। परहित टीम की ओर से मनोज सिंह भदौरिया (प्रोजेक्ट मेनेजर), अरुण सिंह भदौरिया, उम्मेदप्रजापति, वृजमोहन आदिवासी, अजय आदिवासी, पूरन आदिवासी, सोनूरामआदिवासी, रचनाराजपूत एवं सुल्तान सिंह आदिवासी मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
राजकुमार शर्मा प्रधान संपादक
शिवपुरी ब्यूरो। परहित समाज सेवा संस्था द्वारा भारत रुुरल लाइवलीहुड फाउन्डेशन एवं यूरोपियन यूनियन द्वारा आयोजित आजीविका संवर्धन कार्यक्रम के तहत हॉंर्टी कल्चर विभाग के सहयोग से दिनॉंक 13.09.2018को शिवपुरी ब्लॉंक के चार ग्राम (कलोथरा,कोटका, वारा एवं हिमम्तगड)में250 सहरिया परिवारों को किचिन गार्डन लगाने के लिये 7 प्रकार (भिण्डी, लौकी, करेला, गिलकी, पालक, कददू, एवं वरवटी) का बीज बाडी मिनीकिट योजना के तहत निशुल्क उपलब्ध कराया गया। आगे और भी सहरिया परिवारों को बीज वितरण किया जाएगा। यह किचिन गार्डन सहरिया समुदाय के लिये आजीविका का स्रोत तो होंगे ही साथ में उन्कों पौष्टिक एवं ताजी सब्जियां भी खाने को मिलेगी, जिससे वो तो सेहत मंद होंगे साथ ही उनके बच्चे भी कुपोषण से मुक्त होंगे। ये जो किचिन गार्डन लगाये जायेगें वो पूर्ण रुप से जैविक होंगे। और उन्में जैविक खाद (देशी गाय का गोबर, देशी गाय का गौमु़़त्र, गुड, बेसन, मिटटी, पानी एवं हरि नींव की पत्तियों के मिश्रण से जैविक खाद बनाना) बनाकर डाला जायेगा। परहित टीम की ओर से मनोज सिंह भदौरिया (प्रोजेक्ट मेनेजर), अरुण सिंह भदौरिया, उम्मेदप्रजापति, वृजमोहन आदिवासी, अजय आदिवासी, पूरन आदिवासी, सोनूरामआदिवासी, रचनाराजपूत एवं सुल्तान सिंह आदिवासी मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
0 Comments