Ticker

6/recent/ticker-posts

ओशो ध्यान साधना शिविर जोरवा दा बुद्धा का शुभारंभ 20 को


ओशो ध्यान साधना शिविर जोरवा दा बुद्धा का शुभारंभ 20 को
-शिविर का संचालन करेंगे स्वामी शशिकांत, 21 से 23 सितम्बर तक शिविर में होंगे विभिन्न ध्यान
शिवपुरी ब्यूरो। प्रतिवर्ष की तरह आयोजित होने वाले ओशो ध्यान साधना शिविर में इस वर्ष का शिविर जोरवा दा बुद्धा पर केन्द्रित रहेगा। शिविर का शुभारंभ 20 सितम्बर को शाम छह बजे ओशो के करकमलों से संन्यास प्राप्त स्वामी कृष्णतीर्थ के सानिध्य में दीप प्रज्जवलन कर किया जाएगा। 21 से 23 सितम्बर तक स्थानीय ग्वालियर वायपास पर स्थित सैलिबे्रशन गार्डन में विभिन्न ध्यान शिविर होंगे। शिविर का संचालन ओशो पर अनेक पुस्तकों के लेखक स्वामी शशिकांत करेंगे।
आयोजकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 21 सितम्बर को शिविर स्थल पर प्रात: 6 बजे से ध्यान साधना प्रारंभ होगी जो रात्रि 8:30 बजे तक लगातार संचालित होगी। 21 सितम्बर को दोपहर 12:30 बजे पत्रकारवार्ता होगी तथा रात्रि 8:30 बजे कवि गोष्ठी और मुशायरा होगा। 22 सितम्बर को सुबह 6 बजे से अनेक ध्यान प्रयोग होंगे। दोपहर 12 बजे से ओशो नगर कीर्तन नगर से निकाला जाएगा जो कि अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर माधवचौक होते हुए गांधी चौक से सदर बाजार, टेकरी से निचला बाजार, सीताराम मंदिर से आर्य समाज रोड होते हुए न्यूब्लॉक चौराहे से धर्मशाला रोड होते हुए अग्रवाल धर्मशाला पर समाप्त होगा। इस नगर कीर्तन में ओशो प्रेमी नृत्य करते हुए आनंद उत्सव मनाते हुए कीर्तन करते हुए निकलेंगे। शिविर में ध्यान प्रयोग रात्रि 8:30 बजे तक संचालित रहेंगे। 23 सितम्बर को प्रात: 6 बजे से रात्रि 7:30 बजे तक ओशो प्रेमी ध्यान साधना में लीन होकर ओशो के द्वारा प्रतिपादित विभिन्न ध्यान प्रयोग करेंगे। इसके उपरांत नव संन्यास महोत्सव होगा, तत्पश्चात शिविर का समापन होगा। शिविर में मप्र के ओशो प्रेमियों के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड के ओशो प्रेमी भागीदारी निभाएंगे। शिविर में भाग लेने के लिए पंजीयन विवेक सेल्स माधवचौक, स्वर संगम न्यूब्लॉक चौराहा और हरिओम मोबाइल मीट मार्केट रोड पर भी करा सकते हैं। शिविर स्थल पर ओशो की पुस्तकें, चित्र, सीडी, प्रवचन की चिप की प्रदर्शनी भी लगेगी। साथ ही ध्यान वस्त्र भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments