Ticker

6/recent/ticker-posts

20 दिन से डायलिसिस यूनिट बंद, परेशान हुए किडनी के मरीज


20 दिन से डायलिसिस यूनिट बंद,
रेशान हुए किडनी के मरीज
शिवपुरी ब्यूरो। जिला अस्पताल के हालात दिन प्रतिदिन बद से बदत्तर होते जा रहे हैं। जिसका खामियाजा वहां इलाज कराने आने वाले मरीजों को उठाना पड़ता है। इसके बावजूद भी अस्पताल प्रबंधन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। पिछले 20 दिनों से अस्पताल में डायलिसिस यूनिट बंद पड़ी है जिसकी कई शिकायतें मरीज अस्पताल प्रबंधन से कर चुके हैं, लेकिन इन शिकायतों का कोई प्रभाव नहीं हुआ। ऐसी स्थिति में वहां डायलिसिस कराने आने वाले किडनी के मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं और वह डायलिसिस के लिए दतिया और ग्वालियर जा रहे हैं, लेकिन उन्हें वहां भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि डायलिसिस कराने के लिए उन्हें 3 से 4 दिनों का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में कई मरीजों की हालत भी गंभीर हो जाती है। शिवपुरी में डायलिसिस यूनिट का संचालन संस्था द्वारा किया जाता है जिसे जिला अस्पताल द्वारा भुगतान प्रतिमाह दिया जाता है, लेकिन महीने में डायलिसिस यूनिट 10 से 15 दिन ही संचालित होती है और शेष दिनों वहां का स्टाफ कोई भी कारण बताकर उसे बंद रखते हैं। शिवपुरी में अधिकतर वह मरीज डायलिसिस कराने अस्पताल पहुंचते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है और वह गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवनयापन कर रहे हैं। पिछले 20 दिनों से अस्पताल में संचालित डायलिसिस यूनिट बंद पड़ी है जिस कारण उन मरीजों को डायलिसिस कराने के लिए ग्वालियर और दतिया जाना पड़ रहा है और वहां डायलिसिस कराने जाने के लिए वह किराये तक के लिए मोहताज हैं। शिवपुरी के कई ऐसे मरीज हैं जिनकी आर्थिक तंगी के कारण डायलिसिस न करा पाने के चलते हालत बिगड़ रही है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments