Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक भारती ने 2 करोड 41 लाख लागत के 33/11 विद्युत उपकेन्द्र का ग्राम वरोद (रसेरा) में किया शिलान्यास

विधायक भारती ने 2 करोड 41 लाख लागत के 33/11 विद्युत उपकेन्द्र का ग्राम वरोद (रसेरा) में किया शिलान्यास
पोहरी नि.प्र.। विगत दिवस पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने बैराड तहसील के अंतर्गत ग्राम वरोद(रसेरा) में निर्मित होने जारहे 33/11 विद्युत उपकेन्द्र का शिलान्यास कर भूमिपूजन किया। विद्युत विभाग द्वारा 02 करोड 41 लाख की लागत से निर्मित होने जारहे इस विद्युत उपकेन्द्र से आसपास के क्षेत्र के लगभग 10 से 15 ग्राम लाभान्वित होंगे। जिनमें मुख्य रूप से ग्राम झलवासा, रसैरा, लक्ष्मीपुरा, जरियाखुर्द, मरोराखालसा, ऊंची वरोद, बीलवरामाता सम्मलित हैं। विद्युत केन्द्र के निर्माण उपरान्त निरंतर विद्युत आपूर्ती सहित पर्याप्त वोल्टेज उपलब्ध हो सकेगा। रसैरा 33/11 विद्युत उपकेन्द्र के भूमिपूजन के अवसर पर विधायक भारती ने कहा कि विगत 10 वर्षों के कार्यकाल में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परिच्छा, भैंसरावन, चिटोरा, भटनावर, झिरी, खटका, सुभाषपुरा सहित 07 विद्युत सब स्टेशनों का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। शीघ्र ही रसैरा सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण होगा। बैराड के पचीपुरा में 132/11 के.व्ही विद्युत स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण होचुका है। इस प्रकार पोहरी क्षेत्र में  विभिन्न उपकेन्द्रों की स्थापना के फलस्वरूप आज निरंतर और अवाध विद्युत आपूर्ती होरही है। शिलान्यास के अवसर पर विधायक भारती के साथ रामहेत देवरी, देवेन्द गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, ज्ञानेन्द्र चौहान, विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक एमपी सिंह, सहायक यंत्री शम्स रजा, उपयंत्री राजेश भार्गव, मनमोहन सिंह जाट, गणेश ओझा, जगदीश सोनी सहित ग्राम रसेरा एवं वरोद के ग्रामजन उपस्थित रहे।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments