स्वच्छता ही सेवा पर्व 15 सितंबर से 2 अक्टूबर
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पर्व के रूप में मनाएगी भाजपा
शिवपुरी ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देशानुसार तय किए गए कार्यक्रमों के परिपालन में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। 15 सितंबर से महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती की औपचारिक शुरूआत हो जायेगी। तत्पश्चात स्वच्छता अभियान में जुटेंगे। स्वच्छता ही सेवा है अभियान 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा। जिसके तहत स्वच्छता के लिए श्रमदान करेंगे। इसके साथ ही भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी जिला शिबपुरी सेवा पर्व के रूप में मनाएगा जिसके अंतर्गत जिले से सभी मंडलो में स्वच्छता अभियान, बृच्छरोपन,स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा इसी क्रम मे नगर के वार्ड 36 करौंदी में सुबह स्वच्छता अभियान एवं चिकित्सा प्रकोष्ट के द्वारा डॉ राजेन्द्र गुप्ता, डॉ शैलेन्द्र गुप्ता,डॉ राकेश राठौर मरीजों का परीक्षण कर दबाओ का भी वितरण करेंगे।सभी भाजपा कार्यकर्ताओ से आग्रह है कि समय पर अपनी उपस्तिथि सुनिश्चित करें।
0 Comments