Ticker

6/recent/ticker-posts

दलित चौकीदार के 13 हत्यारों पर एसपी ने किया एक-एक हजार का इनाम घोषित

दलित चौकीदार के 13 हत्यारों पर एसपी ने किया एक-एक हजार का इनाम घोषित
शिवपुरी। विगत दिवय फरियादी सतेन्द्र पुत्र रामसेवक परिहार उम्र 25 साल निवासी खिसलौनी बामोरकला ने थाना बामोरकला आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 10.09.18 के सुबह करीब 09:00 बजे की बात है कि में, चाचा धर्मसिंह, पिता रामसेवक परिहार कचनारिया से लौटकर अपने घर खिसलौनी आ रहे थे, जैसे ही हम लोग अमोलसिंह यादव निवासी कचनारिया के खेत में पहुंचे तभी सभी आरोपीगण एक राय होकर आये और जमीन की पुरानी रंजिश पर से पिता रामसेवक को रास्ते में रोक कर जाति सूचक गालियां देकर सभी ने जान से मारने की नियत से से मारपीट की जिससे मरे पिता रामसेवक बहुत बुरी तरह से घायल हो गये और खून निकलने लगा। फरियादी की सूचना पर से पुलिस थाना बामोरकला में अपराध क्रमांक 228/18 धारा 307,323,324,294,341,147,148,149 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया, दौराने ईलाज घायल रामसेवक परिहार की मृत्यु हो गई जिस पर से धारा 302 क ईजाफा किया गया।
11 सितम्बर को  पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उक्त हत्या के अपराध को घटित करने वाले निम्न आरोपियों को जो कोई भी व्यक्ति पकड़वाने/गिरफ्तार करवाने/ या सूचना देने में पुलिस की मदद करेगा उसे उनके नाम के सम्मुख दर्शाई गई राशि अनुसार ईनाम से पुरूस्कृत किया जायेगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी का निर्णय अंतिम होगा-

क्र. नम आरोपी मय पता घोषित ईनाम
1 कल्लू यादव निवासी खिसलौनी थाना बामोरकला 1000/-रूपये
2 काशीराम यादव निवासी खिसलौनी थाना बामोरकला 1000/-रूपये
3 दाखीराम यादव निवासी खिसलौनी थाना बामोरकला 1000/-रूपये
4 शंकर यादव निवासी खिसलौनी थाना बामोरकला 1000/-रूपये
5 रामकुमार यादव निवासी खिसलौनी थाना बामोरकला 1000/-रूपये
6 महेश यादव निवासी खिसलौनी थाना बामोरकला 1000/-रूपये
7 हरिभान यादव निवासी खिसलौनी थाना बामोरकला 1000/-रूपये
8 पंजाब यादव निवासी खिसलौनी थाना बामोरकला 1000/-रूपये
9 सोबरन यादव निवासी खिसलौनी थाना बामोरकला 1000/-रूपये
10 बल्लू यादव निवासी खिसलौनी थाना बामोरकला   1000/-रूपये
11 दल्ली यादव निवासी खिसलौनी थाना बामोरकला 1000/-रूपये
12 गंगी यादव निवासी खिसलौनी थाना बामोरकला      1000/-रूपये
13 बृजभान यादव निवासी खिसलौनी थाना बामोरकला 1000/-रूपये
Post Navi

Post a Comment

0 Comments