तेज रफ्तार वाहन ने हाईवे पर भैंसों को रौंदा, 11 की मौत, 5 घायल
-आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम, मौके पर पुलिस और नपा प्रशासन पहुंचा
शिवपुरी ब्यूरो। देहात थाना क्षेत्र के मझेराताल और पड़ोरा के बीच सुबह एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहीं एक दर्जन से अधिक भैंसों को रौंद दिया जिससे 11 भैंसों की मौत हो गई जबकि 5 भैंसें गंभीर रूप घायल हो गईं। घटना की जानकारी जैसे ही भैंस मालिक को लगी तो वह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे के दोनों ओर जाम लगा दिया। इसी बीच किसी ने जाम की सूचना डायल 100 को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां ग्रामीणों को देहात थाना टीआई अनीता मिश्रा ने समझाया। इसके बाद ग्रामीण वहां से हटने को तैयार हुए। तुरंत ही पुलिस ने नगर पालिका प्रशासन को भी मौके पर बुला लिया। जहां नगर पालिका के वाहनों से मृत और घायल भैंसों को शिवपुरी लाया गया। पशु चिकित्सालय में मृत भैंसों का पीएम हुआ और घायल का इलाज किया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम बरेंठ निवासी कप्तान सिंह गुर्जर रात्रि करीब 2 बजे अपनी भैंसों को लेकर गांव में बने चारागृह में पहुंचा था जहां से भैंसों को जंगल में चराने के लिए सुबह छोड़ दिया। इसी दौरान भैंसें सड़क पार कर रही थी तभी कोई अज्ञात वाहन वहां से गुजरा जिसने भैंसों को रौंद दिया। इस हादसे में 6 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव सड़क पर बिखर गए। वहीं 10 भैंसें घायल अवस्था में वहां तड़प रही थी। सुबह जब यह सूचना ग्राम बरेंठ के लोगों को लगी तो वह मौके पर आ गए और भैंसों की स्थिति देखकर वह आक्रोशित हो गए जिन्होंने वहां से गुजर रहे वाहनों को रोक दिया और अपनी नाराजगी जाहिर की। लगभग आधे घंटे तक हाईवे बंद होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतरें लग गईं। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची जहां लोगों को समझा बुझाकर घायल भैंसों को इलाज के लिए नगर पालिका के वाहनों की सहायता से शिवपुरी लाया गया। इस दौरान 5 भैंसों की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि शेष 5 घायल भैंसों की भी हालत गंभीर बनी हुई है।
-आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम, मौके पर पुलिस और नपा प्रशासन पहुंचा
शिवपुरी ब्यूरो। देहात थाना क्षेत्र के मझेराताल और पड़ोरा के बीच सुबह एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहीं एक दर्जन से अधिक भैंसों को रौंद दिया जिससे 11 भैंसों की मौत हो गई जबकि 5 भैंसें गंभीर रूप घायल हो गईं। घटना की जानकारी जैसे ही भैंस मालिक को लगी तो वह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे के दोनों ओर जाम लगा दिया। इसी बीच किसी ने जाम की सूचना डायल 100 को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां ग्रामीणों को देहात थाना टीआई अनीता मिश्रा ने समझाया। इसके बाद ग्रामीण वहां से हटने को तैयार हुए। तुरंत ही पुलिस ने नगर पालिका प्रशासन को भी मौके पर बुला लिया। जहां नगर पालिका के वाहनों से मृत और घायल भैंसों को शिवपुरी लाया गया। पशु चिकित्सालय में मृत भैंसों का पीएम हुआ और घायल का इलाज किया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम बरेंठ निवासी कप्तान सिंह गुर्जर रात्रि करीब 2 बजे अपनी भैंसों को लेकर गांव में बने चारागृह में पहुंचा था जहां से भैंसों को जंगल में चराने के लिए सुबह छोड़ दिया। इसी दौरान भैंसें सड़क पार कर रही थी तभी कोई अज्ञात वाहन वहां से गुजरा जिसने भैंसों को रौंद दिया। इस हादसे में 6 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव सड़क पर बिखर गए। वहीं 10 भैंसें घायल अवस्था में वहां तड़प रही थी। सुबह जब यह सूचना ग्राम बरेंठ के लोगों को लगी तो वह मौके पर आ गए और भैंसों की स्थिति देखकर वह आक्रोशित हो गए जिन्होंने वहां से गुजर रहे वाहनों को रोक दिया और अपनी नाराजगी जाहिर की। लगभग आधे घंटे तक हाईवे बंद होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतरें लग गईं। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची जहां लोगों को समझा बुझाकर घायल भैंसों को इलाज के लिए नगर पालिका के वाहनों की सहायता से शिवपुरी लाया गया। इस दौरान 5 भैंसों की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि शेष 5 घायल भैंसों की भी हालत गंभीर बनी हुई है।
0 Comments