Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस द्वारा जुए के फड़ पर कार्यवाही कर 09 को दबोचा


पुलिस द्वारा जुए के फड़ पर कार्यवाही कर 09 को दबोचा
शिवपुरी ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर के निर्देशन में थाना देहात , थाना गोपालपुर द्वारा जुए के फडों़ पर कार्यवाही कर 9 आरोपियों को दबोचा गया।  
थाना गोपालपुर द्वारा मुख्य सूचना पर  ग्राम शिकारीपुरा सेे जुए के फड़ से आरोपी अरुण पिता बाबू मोगिया उम्र 21 साल मिथुन पिता माखन मोगिया उम्र 24 साल निवासीगण शिकारीपुरा के कब्जे से एक ताश की गड्डी व 270 नगद जप्त किए गए।  
थाना देहात द्वारा मुखबिर सूचना पर अंबेडकर पार्क शिवपुरी से आरोपी अल्लू पिता जगदीश सोलंकी उम्र 28 साल, दीपक पिता कोमल प्रसाद कोली उम्र &0 साल, समरथ पिता जोगीराम जाटव उम्र 27 साल निवासीगण अंबेडकर कॉलोनी शिवपुरी एवं मयंक पिता गोविंद शर्मा उम्र 19 साल निवासी बीज गोदाम के पास मनियर शिवपुरी को जुआ खेलते पकड़कर उनके कब्जे से एक ताश की गड्डी और नगद 1340 रुपए जप्त कर गिरफ्तार किया गया।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments