Ticker

6/recent/ticker-posts

आखिरकार BPL कार्ड फर्जी कांड में पांच कर्मचारियों पर हुई FIR

शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने नपा सीएमओ की शिकायत पर से नगरपालिका के पांच कर्मचारी एआरआई मोहन शर्मा (बीपीएल शाखा प्रभारी), भृत्य सुनीता  कुशवाह, पंप अटेंडर नीरज श्रीवास्तव जो कि कम्प्यूटर का कार्य करता है सहित संविदा कर्मचारी रामचंद्र तोमर और हननान अहमद कुर्रेशी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इनके द्वारा काफी समय से मोटी रकम लेकर फर्जी तरीके से बीपीएल राशनकार्ड  बनाए जा रहे थे, इस तरह के आरोप लगे थे, मामले में कलेक्टर द्वारा एडीएम से जांच कराई गई। जांच में पांचों कर्मचारी फर्जी बीपीएल कार्ड बनाने के दोषी पाए गए थे जिस पर से कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे, साथ ही एआरआई मोहन शर्मा व भृत्य सुनीता कुशवाह को निलंबित करते हुए संविदा कर्मचारी रामचंद्र तोमर, नीरज श्रीवास्तव व हननान अहमद कुर्रेशी को बर्खास्त  कर दिया था। कलेक्टर के आदेश के आठ-नौ दिन बाद बुधवार को देर रात  नगरपालिका सीएमओ सीपी रॉय की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत  प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments