Ticker

6/recent/ticker-posts

छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारित का अपना अध्ययन करें:प्रभारी मंत्री श्री सिंह

छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारित का अपना अध्ययन करें:प्रभारी मंत्री श्री सिंह
-''मिल-बाँचें मध्यप्रदेशÓÓ कार्यक्रम मेें जनप्रतिनिधयों सहित अधिकारियों ने भी लिया भाग
-मा.वि.टोड़ा करैरा को एक लाख रूपए देने कि की घोषणा
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिले की शासकीय शालाओं में ''मिल-बाँचें मध्यप्रदेशÓÓ कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ। ''मिल-बाँचें मध्यप्रदेशÓÓ कार्यक्रम के तहत पंजीयन कराए गए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं अन्य वॉलेंटियर्स द्वारा स्कूलों में जाकर बच्चों को ज्ञानवर्धक कहानियों एवं अपने जीवन के अनुभवों के माध्यम से शिक्षाप्रद जानकारी प्रदाय की। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री रूस्तम सिंह जिले की करैरा तहसील के माध्यमिक विद्यालय टोड़ा करैरा में ''मिल-बाँचें मध्यप्रदेशÓÓ कार्यक्रम में भाग लिया। ''मिल-बाँचें मध्यप्रदेशÓÓ कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रहलाद भारती ने पोहरी तहसील के माध्यमिक विद्यालय बेंहटा में, कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने शा.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोर्ट रोड़ में एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर ने शा.मा.वि.पुलिस लाईन में पहुंचकर बच्चों को शिक्षाप्रद एवं महापुरूषों से संबंधित प्रेरणास्त्रोत कहानियां एवं जानकारी प्रदाय की। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने माध्यमिक विद्यालय टोड़ा करैरा के छात्र-छात्राओं के लिए मंच निर्माण हेतु एक लाख रूपए देने की घोषणा की।
प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह ने माध्यमिक विद्यालय टोड़ा करैरा के छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं बाल्यवस्था से ही लगन, मेहनत एवं ईमानदारी से अध्ययन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। इसीलिए छात्र-छात्राएं अभी से अपने भविष्य का लक्ष्य तय कर अध्ययन करें। उन्होंने महान वैज्ञानिक आर्यभट्ट की जीवनी को सुनाते हुए बताया कि वे कड़ी लगन एवं मेहनत से महान वैज्ञानिक बने। उन्होंने शून्य के महत्व को बताया। श्री सिंह ने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में शॉटर्कट न अपनाने का आग्रह किया। श्री सिंह ने अपने अध्ययनकाल की जानकारी देते हुए कहा कि उनके द्वारा भी हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा में प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय में भी टॉपर रहे। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के रूप में इंदौर एवं रायपुर जैसे जिलों की कमान संभाली और आई.जी. के पद को छोड़कर राजनीति के माध्यम से समाजसेवा के लिए आए। श्री सिंह ने छात्र-छात्राओं से कहा कि देशभक्त बनना हमारी पहली पहचान है। बच्चों से कहा कि वे ऐसी कोई गलती न करें, कि परिवार, समाज एवं राष्ट्र का नाम बदनाम हो। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं के लिए अनेकों योजनाए संचालित की है। जिनका लाभ छात्र-छात्राओं को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने संबल योजना के माध्यम से पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के बच्चों के लिए भी उच्च शिक्षा की व्यवस्था की है। इस योजना में प्रदेश में अभीतक 2 करोड़ से अधिक लोगों का पंजीयन हो गया है। मिल बाँचें कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र अभिषेक यादव ने भी पूरी निर्भिकता के साथ कविता सुनाई। इसके लिए उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों की सराहना करते हुए उसे 2100 रूपए की राशि दी जाएगी। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने अपने भविष्य के बारे में भी जानकारी दी। विद्यालयीन छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष जण्डेल सिंह गुर्जर, नगर पंचायत करैरा के अध्यक्ष कोमल साहू, जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती वती आदिवासी, डिप्टी कलेक्टर यू.एस.सिकरवार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रत्नेश तोमर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.बी.गोस्वामी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.के.भार्गव, संस्था के प्रधानाध्यापक श्रीमती ममता गुप्ता सहित शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में भोपाल से मुख्यमंत्री जी के प्रसारित हुए कार्यक्रम का भी छात्र-छात्राओं ने लाभ लिया। इस मौके पर कल्याणी योजना के तहत 08 हितग्राहियों को और 10 श्रमिकों को स्मार्टकार्ड प्रदाय किए। कार्यक्रम के शुरू में बीआरसी आपाक हुसैन ने कार्यक्रम की जानकारी दी।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments