Ticker

6/recent/ticker-posts

पुत्र जेल में दामाद ने दी ससुर को मुखाग्नि

पुत्र जेल में दामाद ने दी ससुर को मुखाग्नि
शिवपुरी । शहर की इंद्रा कॉलोनी में एक वृद्ध की बीमारी से हुई मौत के बाद उसे मुखाग्रि देने के लिए उसका पुत्र उसके पास मौजूद नहीं था तब रिश्तेदारों ने पिता के अंतिम संस्कार के लिए पुत्र को पुलिस अभिरक्षा में अंतिम संस्कार तक के लिए न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन पत्र लगाया, लेकिन शिवपुरी जिला न्यायालय से उक्त आवेदन को खारिज कर दिया, क्योंकि मामले की अपील हाईकोर्ट में लंबित है इस कारण कैदी पुत्र को पिता का अंतिम संस्कार करने की अनुमति नहीं मिली। तब मृतक के दामाद पुत्र के दायित्वों को निभाकर ससुर को मुखाग्रि देकर अंतिम संस्कार किया।
जानकारी के अनुसार मिथुन कुशवाह तेजाब फेंकने के मामले में दस वर्ष की सजा काट रहा है और उसने जिला न्यायालय के फैसले को चुनौती देकर ग्वालियर हाईकोर्ट में अपील दायर की है जो हार्हकोर्ट में लंबित है। कल मिथुन के पिता लट्टी कुशवाह का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया। चूंकि मिथुन मृतक का इकलौता पुत्र था। ऐसी स्थिति में परिजन अंतिम संस्कार को लेकर चिंतित हो गए। इस दौरान कुछ रिश्तेदारों ने उन्हें जेलर से अंतिम संस्कार तक के लिए कैदी को पुलिस अभिरक्षा में शमशान भूमि तक लाने के लिए गुहार लगाने की बात कही, लेकिन जेलर से कैदी को बिना न्यायालय की अनुमति के शमशान भूमि तक ले जाने से इंकार कर दिया। इस पर परिजनों ने एडवोकेट बीडी राठौर के माध्यम से जिला न्यायालय में विशेष सत्र न्यायाधीश के समक्ष एक आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें इकलौते पुत्र पिता के दाह संस्कार के लिए पुलिस अभिरक्षा में अनुमति देने की मांग कैदी मिथुन कुशवाह की ओर से उनके रिश्तेदार हरविलास कुशवाह द्वारा की गई, लेकिन उक्त मामले में हाईकोर्ट में अपील लंबित होने के कारण न्यायालय ने अनुमति देने से इंकार कर दिया तो मृतक के दामाद हुकुम कुशवाह ने पुत्र का दायित्व निभाकर ससुर का अंतिम संस्कार किया।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments