Ticker

6/recent/ticker-posts

आरक्षण की समीक्षा आवश्यक:राष्ट्रीय प्रवक्ता विजेन्द्र सिंह कल्याणवत

आरक्षण की समीक्षा आवश्यक:राष्ट्रीय प्रवक्ता विजेन्द्र सिंह कल्याणवत
शिवपुरी । पूरे देश में सभी अनराक्षित वर्ग के लोगों को आरक्षण की समीक्षा के लिए जन समर्थन जुटाना चाहिए। वह इसलिए चित्तौड़ गढ़ दर्शानिक स्थल के साथ-साथ माँ पद्मनी के जौहर का स्थल हैं। जिस पद्मनी ने पूरे देश के अंदर राजपूतों की एकता का परिचय दिया हैं और 500 वर्षोंवाद संपूर्ण राजपूत समाज एक हुआ हैं। इससे यह प्रतीत होता हैं कि इतिहास के साथ जो भी छेड़छाड़ करेगा उसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इसी तरह आरक्षण भी आर्थिक आधार पर होना चाहिए उक्त बात करणी सैना के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजेन्द्र सिंह कल्याणवत ने पत्रकार वर्ता आयोजित कर अपने विचार व्यक्त किए।
श्री कल्याणवत ने आगे बताया कि एससी/एसटी एक्ट के विरोध में करणी सेना ने हूंकार भर ली हैं और अब इसको 4 सितम्बर को सवर्ण और ओ.बी.सी समाज ग्वालियर में काले कानून के विरोध में एक विशाल रैली निकालने जा रही हैं। इसको लेकर मैं सात दिन तक लगातार ग्वालियर चम्बर संभाग के दौरे पर हूं और आरक्षण के विरोध में ओबीसी, सवर्ण, समाज को जगाने का कार्य किया जा रहा हैं। आर्थिक शब्द संविधान संशोधन में नहीं जुड़पाया हैं 2006 में संसद के पटल पर आर्थिक रिपोर्ट रखी गई थी। जिसका आंकड़ा देखा जाए तो पूरे भारत में 89 प्रतिशत लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिला हैं। पहले भी आरक्षण को लेकर कई आंदोलन हुए है। हम सरकार से मांग करेंगे कि पूरे देश में आरक्षण की कुप्रथा को नेताओं द्वारा लगातार बढ़ाया गया हैं उसकी समीक्षा की जाए और जिन वंचित लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिला हैं। उन्हें इसका लाभ मिल सके और जिन्हें मिला हैं उनका संरक्षण होना चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश सयोंजक अतुल प्रताप सिंह, संभाग उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राजपूत , अभय सिंह चौहान जिला अध्यक्ष, श्योपूर जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिसोदिया, सोनू सिकरवार, विश्व प्रताप सिंह बृजेश तोमर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments