Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक भारतीय ग्राम टोला में चार लाख की लागत से सीसी रोड का किया भूमिपूजन

विधायक भारती ने ग्राम टोडा में 04 लाख लागत राशि की सीसी रोड का किया भूमिपूजन -
विगत दिवस पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टोडा में गांव की ओर से पोहरी-मोहना रोड की ओर आने वाले आम रास्ते पर निर्मित होने जारही सीसी रोड का भूमिपूजन किया। इस सडक का निर्माण विधायक निधि मद की राशि रू 04 लाख की लागत से होगा।
  उल्लेखनीय है कि ग्राम टोडा के निवासियों द्वारा गांव से पोहरी-मोहना रोड की ओर जाने वाले मुख्यमार्ग पर बारिश के दिनों में आवागमन में परेशानी होने पर यहां सीसी रोड निर्माण कराए जाने हेतु विधायक भारती से मांग की थी। ग्रामवासियों की इसी मांग को पूरा करते हुए विधायक भारती ने विधायक निधि से सीसी रोड निर्माण की अनुसंशा कर ग्रामवासियों की मांग को पूरा किया।
सीसी सडक के भूमिपूजन कार्यक्रम के उपरान्त विधायक भारती ने ग्राम पंचायत टोडा में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना ’संबल’ के अंतर्गत पंजीकृत हुए व्यक्तियों के पंजीयन कार्ड का वितरण किया। इस दौरान विधायक भारती ने संबल योजना में पंजीकृत हुए व्यक्तियों को योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी तथा उपस्थित जनसमुदाय को बताया कि योजना हेतु शेष रहे पात्र व्यक्ति अपना पंजीयन करावें।
इस दौरान विधायक भारती के साथ सरपंच जगदीश आदिवासी, डॉ. जनवेद वर्मा, देवेन्द्र गुप्ता, डॉ. तुलाराम यादव, मुन्नालाल रावत, राजेन्द्र धाकड, अभिषेक गुप्ता सहित ग्राम टोडा के ग्रामवासी उपस्थित रहे। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments