शिवपुरी जिले में इस समय करैरा थाना अंतगर्त होने बाली चोरियों ने नाक में दम करके रख दिया है लेकिन करैरा पुलिस को करीब 1 साल से चोरी का एक सुराग तक नही मिला, करैरा थाना अंतर्गत मंडी के पीछे रहने बाले मातादीन प्रजापती जो फौज में डयूटी करते है एवं वर्तमान में वह श्रीनगर में कार्य कर रहे थे। तभी अचानक उनके परिजनों का फोन आया कि माँ की तबियत खराब है उन्हें अटैक आया है उनको लेकर हम झाँसी जा रहे है। यहाँ घर पर ताला लगाकर परिजन झाँसी पहुँचे , वही रात्री में चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर मे प्रवेश कर लिया , चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरो को तोड़कर उसका बायर काटा एवं हार्डडिस्क को भी उखाड़ कर अपने साथ रख लिया , इसके अलावा घर मे रखे 2 कीमत के सोने के हार, चूड़ियां,हाय की पुत्तिया सोने की एवं सिलेंडर सहित लाखो का सामान अपने साथ ले गये एवं मातादीन प्रजापति फौजी की पत्नी झाँसी अपनी सास का इलाज करा रही थी उनके आने के बाद अनुमान है कि चोरी का सामान में कही ओर बडौत्तरी न हो जाये। शातिर चोरों द्वारा चोरी के साथ साथ घर मे रखे सामान को भी नुकसान पहुचाया गया , घर मे लगी एलईडी टीबी एवं होम थियेटर को तोड़कर रख गये। फौजी के घर मे चोरी होने के कारण इलाके में काफी आक्रोश का माहौल है एवं मोहल्ले वासियो का कहना है हमारे मोहल्ले में रोज छोटी मोटी चोरिया भी हो रही है लेकिन इसके बाद भी पुलिस कोई सुनवाई नही करती है। जो फौजी सरहद पर देश के लिये सेवा कर रहा उसके घर चोरी होने निंदनीय है।
0 Comments