Ticker

6/recent/ticker-posts

क्यिोस्क संचालक से 2 लाख 25 हजार की लूट का पुलिस ने किया पर्दाफास

क्यिोस्क संचालक से 2 लाख 25 हजार की लूट का पुलिस ने किया पर्दाफास
-अंतरराज्यीय गिरोह के तीनों आरोपी गिरफ्तार, 315 बोर का कट्टा जप्त 
-फरियादी को जानने वाले ने ही रची थी साजिश
शिवपुरी ब्यूरो। जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक क्यिोस्क बैक चलाने वाले जसराम पुत्र भूपत सिंह के साथ 31 जुलाई को हुई लूट पाट की घटना को और पुलिस ने पर्दाफास किया हैं बताया गया पुलिस इस घटना को तीन अंतर्राज्यीय बदमाशों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें 315 बोर के कट्टा सहित आरोपियों के कब्जे अन्य सामग्री भी जप्त की गई हैं।
प्रेस वर्ता में पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी जसराम पुत्र भूपत सिंह कुशवाह, 30 साल, नि. वार्ड क्र. 01 नरवर ने नैनागिर तिराहे पर ग्राम सुनारी में क्यिोस्क बैंक संचालित करता है व मोटर साइकिल से नरवर से ग्राम सुनारी जा रहा और एक बैग भी उसकी पीठ पर टांगे था बैग में 02,25,000 रू. थे फरि. को पीछे से मोटर साइकिल से दो बदमाशों द्वारा आकर कट मारकर गिरा दिया व उससे रूपयों से भरा बैग, मोबाइल, 02 एटीएम व एक चैक छीन लिया गया इस की रिपोर्ट फरियादी द्वारा सीहोर थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 77/18 धारा 382 ताहि तरमीन धारा 392 ताहि, 11,13 एमपीडीके एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर द्वारा थाना प्रभारी सीहोर उनि दिनेश बिरथरे को उक्त घटना को गंभीरता से लेने व क्षेत्र के शातिर अपराधियों पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर सूचना मिली कि सुनारी के सुधीश तिवारी के ग्राम बहरूका थाना वीरपुरा जिला दतिया के लुटेरों शिवम पुत्र कालीचरण चौबे, 25 साल व बसंत पुत्र शोभाराम पाल 25 साल से गहरे संबंध है और घटना के दिन घटनास्थल के आसपास देखे गए थे। इसी निशान देही पर से तीनों संदेहियों को गोहिंदा तिराहा भितरवार रोड पर पकड़ा गया व थाने लाकर पूछताछ की तो संदेही बंसत व शिवम ने सुधीश तिवारी की सूचना पर अपराध घटित करना स्वीकार किया और एक-एक लूट राज खुले चले गए जिसमें  अभियुक्त बसंत के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट लगी मोटर साइकिल हीरो डीलक्स काले रंग की व 35,000 रू. नगद व अभियुक्त शिवम से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा मय 02 जीवित राउन्ड व 30 हजार रू. नगद एवं अभियुक्त सुधीश तिवारी से 25,000 रू. नगद बरामद किये गये है। आरोपीगणों की निशादेही पर डबरा रेल्वे स्टेशन के मालगाड़ी वाले प्लेटफार्म के पास से फरियादी  का बैग जिसमें रूपये वह रूपये ले जा रहा था, जप्त किया गया। यह आरोपी दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी झांसी में पूर्व में कई वारदात कर  चुके हैं यह एक अंतर्राज्जीय गिरोह है। प्रकरण में धारा 120 बी भा.द.वि., 25,27 आयुध अधिनियम बढ़ाई गयी है अभियुक्तों को पुलिस रिमान्ड पर लेकर शेष राशि बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। संपूर्ण घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दी गयी। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण टीम को बधाई दी गई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में विशेष योगदान देने पर सउनि पुष्पेन्द्र सिंह चैहान व प्रआर. संतोष कुमार को पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यक्तिगत रूप से बधाई दी गयी। अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा रत्नेश सिंह तोमर के निर्देशन में पुलिस टीम थाना प्रभारी दिनेश विरथरे के नेतृत्व में स.उ.नि. रामबरन सिंह तोमर, स उ नि पुष्पेंद्र सिंह चौहान ,प्रआर. संतोष कुमार, आर. अर्जुन सिंह, आर. दीपक, आर. चा. यशवंत सिंह के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments