शिवपुरी- सिरसोद थाना क्षेत्र अंतर्गत भदौरिया ट्रेवल्स की बस बस क्रंमांक एमपी 33-टी 0228 ख़यावदा रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई घटना में करीब 10 यात्री घायल हो गए जिन्हें दो एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि बस शिवपुरी से घटाई बेसी रोड पर चलती है
हाकिम कूुशवाह उम्र 23 साल पुत्र विजय कुशवाह निवासी बम्हरा,राजकुमारी उम्र 20 साल पत्नि हाकिम कुशवाह,दुलारी उम्र 35 साल पत्नि किशन कुशवाह निवासी मोहरा कोलारस, किन्ता राठौर उम्र 40 साल पत्नि ओमकार राठौर निवासी 28 नंबर कोठी सीएमओ ऑफिस के पस शिवपुरी, गीता उम्र 20 साल पत्नि हल्के आदिवासी निवासी टौगरा और सुशीला उम्र 40 साल पत्नि नरायण जाटव निवासी कमलागंज घायल होने की खबर आ रही हैं।
हाकिम कूुशवाह उम्र 23 साल पुत्र विजय कुशवाह निवासी बम्हरा,राजकुमारी उम्र 20 साल पत्नि हाकिम कुशवाह,दुलारी उम्र 35 साल पत्नि किशन कुशवाह निवासी मोहरा कोलारस, किन्ता राठौर उम्र 40 साल पत्नि ओमकार राठौर निवासी 28 नंबर कोठी सीएमओ ऑफिस के पस शिवपुरी, गीता उम्र 20 साल पत्नि हल्के आदिवासी निवासी टौगरा और सुशीला उम्र 40 साल पत्नि नरायण जाटव निवासी कमलागंज घायल होने की खबर आ रही हैं।
0 Comments